Covid 19: 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से अधिक लोग हुए संक्रमित , 41 की मौत

img

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। देश भर में बीते 24 घंटे में कोविड के 16,167 मामले रिकॉर्ड किये गये हैं। वहीं इस वायरस से 24 घंटे में 41 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी रिपोर्ट पर गौर करें तो ये राहत देने वाली बात यह है कि भारत में नए COVID-19 केसों में 13.7% गिरावट आई है लेकिन वर्तमान समय में कोरोना के सक्रिय मामले 1,35,510 के स्तर पर पहुंच गये हैं।

वहीं कोरोना रिकवरी रेट 98.50 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 206.56 करोड़ कुल वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 93.60 करोड़ लोगों को डबल डोज और 10.88 करोड़ लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 34,75,330 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 696 केस दर्ज किये गये हैं। इस रिकॉर्ड के साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8045 हो गई है।वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। बता दें कि राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने सात राज्यों को चिट्ठी लिखकर आने वाले त्योहारों को लेकर किया आगाह है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सात राज्यों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि पिछले एक महीने में इन राज्यों में कोविड केसों ने चिंता बढ़ा दी है।

Yoga to Reduce Cholesterol : 3 योगासन करने से बढ़ रहे कोलेस्ट्रॉल रहेगा नियमित, मोटापा भी होगा कम

Bollywood News: पूल में परिवार संग मस्ती करती दिखीं प्रियंका, पर नहीं दिखाया बेटी का चेहरा

Related News