नई दिल्ली। दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों बढ़ने लगे हैं। खतरे की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपये जुर्माने का भी प्रावधान कर दिया है। हालांकि निजी प्राइवेट कार में सफर करते समय यह नियम लागू नहीं होगा।
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2,146 मामले सामने आए थे। वहीं आठ मरीजों की मौत भी हुई है। राजधानी में वर्तमान समय में संक्रमण दर 17.83 हो गई है जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 8205 है। बता दें कि दिल्ली में तेजी से फैल रहे कोरोना के मामलों की वजह ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट बीए 2.75 है। लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार का कहना है कि ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाता है। यह सब-वैरिएंट उन्हें भी अपनी चपेट में ले सकता है जिन्होंने वैक्सीनेशन कराया हुआ है।
डॉ. सुरेश का कहना है कि अब बहुत कम लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, तीन महीने पहले संक्रमित होने वाले लोग फिर से पॉजिटिव हो रहे हैं।
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन आज, राखी बांधते समय न करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ख़ास ख्याल
secret of fitness : तो ये है हिना खान के फिटनेस का राज इन फायदेमंद सूप का करती है सेवन
--Advertisement--