Cricket News: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने घरेलू मैदान पर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम 27 साल बाद श्रीलंकाई धरती पर कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से हार गई। पूरी सीरीज के दौरान नए कोच गौतम गंभीर डगआउट में हताश दिखे। विराट कोहली मैदान पर पूरी तरह फ्लॉप रहे।
वनडे सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। इसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में भारत के पास आखिरी और तीसरा वनडे जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। टीम इंडिया 110 रनों से हार गई और सीरीज भी हार गई।
श्रीलंका ने 27 साल बाद घरेलू मैदान पर इतिहास रचा है। 1997 के बाद पहली बार उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को घरेलू मैदान पर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया। इससे पहले अगस्त 1997 में अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था। इसके बाद श्रीलंका ने 4 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीती। एक मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने अब तक श्रीलंकाई धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 5 और श्रीलंका ने 3 सीरीज जीती हैं। 2 सीरीज बराबरी पर रहीं।
कोच गंभीर की बढ़ी 'टेंशन'
मुख्य कोच के रूप में यह गौतम गंभीर की पहली वनडे सीरीज़ थी और टीम हार गई। पूरी सीरीज के दौरान वह डगआउट में कमजोर नजर आए। मैच में स्पिनरों के सामने भारतीय टीम घुटने टेकती नजर आई, लेकिन सीरीज में टीम इस कमी को दूर करने में नाकाम रही। भले ही भारत की सीनियर टीम के लगभग सभी खिलाड़ी टीम में हैं, लेकिन ऐसी सीरीज हार से गंभीर पर 'दबाव' जरूर बढ़ गया है।
विराट कोहली हुए 'फ्लॉप'
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सीरीज के पहले दो मैचों में सिर्फ 38 रन बनाए थे। दोनों बार उन्होंने आसानी से विकेट गंवाया। यह टीम के लिए चिंता का विषय था। तीसरे मैच में कोहली से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसमें भी वह 20 रन बनाकर आउट हो गये। इस सीरीज में वह सिर्फ 58 रन ही बना सके। विराट कोहली की गुणवत्ता को देखते हुए यह बेहद खराब प्रदर्शन है। ऐसे में कोहली पर भविष्य में अपने प्रदर्शन को बेहतर करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी।
--Advertisement--