
Crime Against Women News। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कस्बा सुमेरपुर के धर्मेश्वर बाबा नई बस्ती में को पति के साथ परदेश जाने से मना करने पर पति ने पत्नी के ऊपर गडासा से कई वार करके उसे लहूलुहान कर दिया और भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने मौके से गडासा बरामद कर लिया है। घायल महिला को प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। (Crime Against Women)

पत्नी के मना करने पर हुआ गुस्सा (Crime Against Women)
कस्बा सुमेरपुर के धर्मेश्वर बाबा निवासी महेश प्रजापति सालों से परदेश में रह रहा हैं। पत्नी काजल के पास भी नहीं आता था। जिससे पत्नी नाराज थी अभी हाल में वह घर आकर पत्नी को साथ चलने के लिए कह रहा था। पत्नी ने जाने से मना कर दिया। गुस्साए पति ने सोमवार को जब वह घर की साफ सफाई कर रही थी उस समय पत्नी के शरीर में गडासा से कई वार कर दिए। खून से लथपथ होकर चिल्लाने लगी। पड़ोसी दौड़ कर आए तो वह भाग खड़ा हुआ।
Crime Against Women: शादी के 8 महीने बाद ही विवाहिता को जिंदा जलाया, पति समेत 6 पर मुकदमा
पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गडासा बरामद कर लिया किन्तु आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने महिला को एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर भेजा वहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। महिला के दोनों हांथों में घाव है।
नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम होने पर दुष्कर्मी ने उठाया ऐसा कदम, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह!
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि महिला के भाई जगदीश पुत्र रामआसरे ने घटना की तहरीर दी है। पत्नी के साथ पति ने मारपीट की है। गडासा घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है। आरोपी भाग खड़ा हुआ है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
Crime Against Children: 5 साल की बच्ची के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म, हालत नाजुक
महिलाओं को प्रोत्साहित करने की खास योजना, International Women’s Day पर होगा ये बड़ा कार्यक्रम
पाकिस्तान में विदेशी महिला के साथ हुआ रेप, पूरे देश की महिलाओं ने कर दिया ये काम
--Advertisement--