Crime Against Women: शादी के 8 महीने बाद ही विवाहिता को जिंदा जलाया, पति समेत 6 पर मुकदमा 

img
लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता (Crime Against Women) की आग लगने से मौत का मामला का प्रकाश में आया है। मृतका के पिता ने पति समेत छह लोगों पर बेटी को दहेज उत्पीड़न ( (Crime Against Women)) समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Crime Against Women)
married woman - Crime Against Women

करते थे मारपीट (Crime Against Women)

सहादतगंज में रहने वाला मोहम्मद चांद ने बताया कि आठ माह पहले उसने अपनी बेटी जोया  (20) का निकाह तालकटोरा निवासी शादाब उर्फ शानू के साथ किया था। पिता का आरोप है कि शादी के बाद से उसके ससुरालियों द्वारा बेटी को दहेज में गाड़ी न दिये जाने को लेकर प्रताड़ित किया जाता था। इसकी जानकारी उसने फोन पर परिवार को दी थी। यह भी बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे बहुत मारते पीटते है। (Crime Against Women)
इस पर अभी कुछ दिन पहले ही उनके द्वारा बेटी के ससुराल में बात की गई थी, जिसमें उन्होंने कहा था आर्थिक स्थिति अभी ठीक नहीं है। ठीक होते ही गाड़ी दे दी जाएगी। देर रात को ससुरालियों ने फोनकर बताया कि उनकी बेटी जल गयी है, जिसे अस्पताल लेकर जा रहे है। मायके पक्ष से लोग जब ससुराल पहुंचे तो बेटी का अधजला शव देखकर पुलिस को सूचित किया।(Crime Against Women)

पति हिरासत में, कई अन्य पर भी कार्रवाई 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की। इस पर मृतका के पिता ने बताया कि दहेज के लिए ससुरालियों ने उनकी बेटी को जलाकर मार डाला है। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पति शादाब उर्फ़ शानू,ससुर मुन्ने खा, सांस साजदा,नन्द जूही,नंदोई इज़हार और देवर आफताब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पूरे प्रकरण की जांच एसीपी बाजारखाल कर रहे हैं। मृतका के पति शानू समेत कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।(Crime Against Women)
Delhi Police का ऐलान, Deep Sidhu व इन आरोपियों की सूचना दो, मिलेगा ये ईनाम
Related News