हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई मारुति कार, नवजात सहित परिवार के 6 लोगों ने घटना स्थल पर तोड़ा दम

img

तेलंगाना के सूर्यापेट जनपद में हैदराबाद-विजयवाड़ा नेशनल हाईवे पर आज सवेरे एक खौफनाक दुर्घटना हुई। यहां एक कार के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गयी। मृतकों में एक नवजात भी था। ओवर स्पीडिंग के चलते ये दुर्घटना हुई है। चार अन्य जख्मी भी हुए हैं।

एक्सीडेंट सवेरे लगभग 4.45 बजे कोडाद ब्लॉक के दुगापुरम गांव में हुई। मृतकों की पहचान जेला श्रीकांत, मनिक्यम्मा, चंदर राव, कृष्णा राव, स्वर्णा और लास्या के रूप में की गई, जो खम्मम जनपद के बोनाकल मंडल के गोविंदपुरम के मूल के रहने वाले थे। पुलिस अफसर ने कहा कि, "घायलों को उपचार के लिए कोडाद के सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं।"

पुलिस के मुताबिक, दस लोगों का परिवार एक चर्च कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद से विजयवाड़ा तक अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (गाड़ी नंबर: TS09FF7540 के साथ मारुति अर्टिगा कार) में यात्रा कर रहा था।

आगे डीएसपी ने बताया कि जैसे ही वे दुर्गापुरम पहुंचे, उनकी कार बहुत ज्यादा स्पीड में थी जो रोड के किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गई। एक नवजात समेत छह लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और चार अन्य जख्मी हो गए।

 

Related News