img

Up Kiran, Digital Desk: पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया खिजरी टोली गांव में शनिवार दोपहर उस वक्त सन्नाटा छा गया जब एक बेटे ने अपने सत्तर साल के बूढ़े पिता को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। यह दिल दहला देने वाली वारदात सिर्फ सरकारी राशन बांटने को लेकर हुए छोटे से झगड़े से शुरू हुई थी।

गांव वालों ने बताया कि मारवाड़ी महली और उसके पिता कृष्णा महली के बीच पहले भी छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे। इस बार बात राशन की थी। पहले तो दोनों में बहस हुई। फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। गुस्से में मारवाड़ी ने पास पड़ी लाठी उठाई और अपने पिता पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। बुजुर्ग इतनी मार नहीं सह पाए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

जब तक घरवाले और पड़ोसी कुछ समझ पाते आरोपी बेटा जंगल की तरफ भाग निकला। कोई उसे पकड़ भी नहीं पाया। घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सूचना मिलते ही पालकोट पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी खुद टीम लेकर पहुंचे। सब-इंस्पेक्टर रामचंद्र यादव ने मौका-मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपी मारवाड़ी महली की तलाश में गांव के आसपास छापे मार रही है। जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग एक-दूसरे से बस यही पूछ रहे हैं कि आखिर रिश्ते इतने कमजोर कब हो गए कि बेटा अपने बाप का कातिल बन जाए। यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।