Crime News: झारखंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने प्रेमी की हत्या कर दी है। मेदिनीनगर के हमीदगंज मोहल्ले में बीएन कॉलेज रोड पर शनिवार की रात संजय कुमार गोस्वामी (22) की उसकी प्रेमिका ललिता देवी और उसके परिवार के सदस्यों ने गर्दन में रॉड डालकर हत्या कर दी। पुलिस ने हमीदगंज में पति से दूर रहने वाली तीन बच्चों की मां और आरोपी प्रेमिका को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस आरोपी के पिता से पूछताछ कर रही है।
मृत युवक के भाई विनोद गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि महिला की शादी चियांकी में हुई थी, मगर वह अपने पति को छोड़कर अकेली रहती थी। उनके भाई संजय कुमार गोस्वामी भी उसी इलाके में रहते थे। संजय गोस्वामी मेदिनीनगर शहर में एक कंपनी में काम करता था। पैसों के लालच में ललिता देवी ने संजय को तीन साल तक अपने प्यार में फंसाये रखा। शनिवार रात नौ बजे महिला अपनी मां और पिता के साथ भाई को पीट रही थी।
जब भाई बचाने के लिए आगे बढ़ा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया, मगर वह छत से कूदकर भाग गया और चिल्लाने लगा। इसके बाद उसने थाने में सूचना दी, मगर तब तक उसके भाई की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच भेज दिया।
--Advertisement--