img

train news: झारखंड में 22 से 26 दिसंबर तक रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसका मुख्य कारण चक्रधरपुर और आद्रा मंडल में विशेष निर्माण कार्य है, जिसके चलते इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

24 दिसंबर को रद्द होने वाली ट्रेनें:

टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस

टाटानगर-राउरकेला लोकल

हावड़ा-कांताबाजी इस्पात एक्सप्रेस (अपडाउन)

22 दिसंबर को रद्द होने वाली ट्रेनें:

टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस

टाटानगर-आसनसोल लोकल

टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर

23 और 26 दिसंबर को रद्द होने वाली ट्रेन:

झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू ट्रेन (अपडाउन)

आद्रा मंडल में:

26 दिसंबर को रांची-हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी (चांडिल से पुरुलिया के बजाय मुरी होकर)।

27 दिसंबर को टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित रास्ते से चलेगी।

धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 22, 23 और 26 दिसंबर को आद्रा तक चलेगी। आसनसोल मेमू रेल 23 व 26 दिसंबर को टाटानगर नहीं आकर पुरुलिया स्टेशन से अपडाउन करेगी।

आपको बता दें कि चक्रधरपुर मंडल में कुछ अन्य रेलगाड़ियों जैसे पुणे-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस, नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस और हावड़ा मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस के वक्त में फेरबदल किया जाएगा।

 

--Advertisement--