नहर के अचानक पानी कटने से फसल नष्ट, किसानों में मचा हाहाकार

img

शाहजहांपुर॥ जिले की तहसील जलालाबाद के गुलडिया गांव में शारदा नहर की एक ब्रांच में पानी आने से नहर कट जाने के कारण 100 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है। जिससे करीब 3 दर्जन किसानों की फसल डूब कर नष्ट होकर तहस नहस हो गई है। किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसानों की गेहूं ,सरसों, आलू, मसूर आदि की फसल डूब कर तहस-नहस हो गई है।

नहर विभाग की लापरवाही सामने आई हैं। आपको बता दें तहसील जलालाबाद व सदर तहसील की सभी नहरो में बरसों से पानी नहीं आ रहा है।नहर सफाई के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने के बाद नाम मात्र के ट्रायल के लिए पानी छोड़ा जाता है। अचानक पानी छोड़े जाने से गांव गुलरिया के पास नहर का पानी कट गया जिससे सैकड़ों बीघा जमीन डूब कर नष्ट हो गई।

इसका जिम्मेदार कौन है फसल डूबने वालों में ऋषि पाल पुत्र पवन निवासी ग्राम गुलरिया नयागांव, हरि ओम, शिव ओम ,इच्छा राम ,मोर सिंह इंद्रपाल ,ओमकार ,कंधई, धर्मपाल, धनी राम ,राम रहीम, राम नरेश ,बालेश्वर राम नरेश ,प्रकाश, शिवम, संजय ,रामनिवास ,अमर सिंह ,मुकेश ,आदेश आदि लोगों की जमीन डूबने से जमीन में गेहूं , सरसों और आलू के साथ-साथ अन्य फैसले में भी हुई बर्बाद हो गयी हैं।

pic1

अधिशासी अभियंता ऋतुराज सिंह ने हमारे संवाददाता को फोन पर हुई बात चीत में बताया कि नहर के वहाव को रोकने के लिए जेबीसी मशीन भेज कर नहर का कटान रोक दिया गया हैं।नहर में पानी लगातार सप्लाई न होने पर उन्हीने फोन काट दिया।

Related News