img

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसकी शुरुआत बीते 31 अक्तूबर से ही हो गई थी और आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास महज 12 दिन ही शेष बचे हैं। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है। हालांकि इसके लिए सीबीएसई ने कोई कंफर्म तिथि निर्धारित नहीं की है।

सीटेट परीक्षा (CTET 2022) देने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। बता दें कि CTET पेपर एक या पेपर दो में से किसी भी परीक्षा में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1000 और एससी/एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क देना पडेगा।

वहीं दोनों पेपर की परीक्षा में शामिल होने के लिए जनरल/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 1200 और एससी/एसटी तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को 600 रुपये के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। अगर आपका भी सपना इस परीक्षा में सफल होकर शिक्षक बनने का है तो आपको आज ही सफलता डॉट कॉम की मदद लेनी चाहिए। (CTET 2022)

इन बातों पर निर्भर होती है सक्सेज

आपको बता दें कि सीटेट की परीक्षा (CTET 2022) में लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे, लेकिन आपको अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल, इस परीक्षा में अभ्यर्थियों के बीच आपस मे कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होती है और 60 प्रतिशत से नबंर आने पर हर परीक्षार्थी सफल माना जाता है। (CTET 2022)

Bank Strike: इस डेट को हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मचारी, इसी हफ्ते निपटा लें सभी बैंकिग काम

T20 World Cup 2022 Semi Finals: कार्तिक और पंत में से किसे मिलेगी सेमीफाइनल में जगह, रोहित ने दिया हिंट

--Advertisement--