सुल्तानपुर॥ नगर के बस स्टेशन के पास साइकिल से कोचिंग जा रही बालिका को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया । मौके पर ही बालिका की मौत हो गयी ।

नगर कोतवाली के बस स्टेशन के पास बुधवार को सुबह अनन्या सिंह पुत्री शेर बहादुर सिंह सुबह बस स्टेशन के पास ही एक कोचिंग में पढ़ने के लिए साइकिल से जा रही थी ।
अचानक अनियंत्रित वाहन ने बालिका को रौंद दिया । मूलतः कुड़ेभार थाने के मायांग गांव के निवासी शेर बहादुर सिंह है । शहर में रहकर बालिका को पढ़ा रहे थे । बस स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी । बालिका की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
_1133456621_100x75.png)
_1572449807_100x75.png)
_1836350193_100x75.png)
_2044619223_100x75.png)
_1533647630_100x75.png)