उत्तराखंड से अच्छी खबर, अब चार धामों के पैदल मार्ग पर तीर्थयात्रियों को मिलेगी ये अहम सुविधा

img

मशहूर चार धाम तीर्थ यात्रा की तैयारी को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त ने यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में सुविधाओं का मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि धामों के पैदल मार्गों पर भक्तों के लिए गर्म पानी का बंदुबस्त किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अफसरों को वक्त पर यात्रा तैयारी पूरी करने के लिए निर्देशित भी किया।

बीते कल को आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ऋषिकेश स्थित चारधाम बस ट्रांजिट कैंप पहुंचे। उन्होंने ट्रांजिट कैंप से संचालित होने वाली यात्रा की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यहां बनने वाले रिजस्ट्रेशन काउंटर, डॉरमेट्री और परिसर में की जाने वाली सुविधाओं को जांचा।

मीडिया से मुखातिब होते हुए आयुक्त का कहना है कि चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर यात्रा से संबंधित सारे जिलों के डीएम से निरंतर संपर्क स्थापित किया जा रहा है। अभी तक की यात्रा सुविधाएं अपने निर्धारित लक्ष्य के साथ पूरी की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बीते साल की कमियों को ध्यान में रखते हुए इस साल बेहतर व्यवस्थाएं अमल में लाई जाएंगी। 

Related News