img

आज हम 3 ऐसी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो स्टूडेंट पेपर के दौरान या पेपर के कुछ दिन पहले जरूर करते हैं जिससे उनके मार्क्स पर बहुत ज्यादा फर्क पड़ता है।

नंबर वन घबराओ मत, रिलैक्स रहो। एग्जाम से पहले चाहे टॉपर हो या एवरेज स्टूडेंट हर कोई घबरा जाता है कि कहीं एग्जाम में कुछ ऐसा न आ जाए जो मैंने नहीं पढ़ रखा या कुछ पेपर हार्ड न आ जाए। अगर आपकी तैयारी अच्छी है तो इस केस में आपको नर्वसनेस, घबराहट नहीं होगी।

दूसरी गलती- सवाल को ध्यान से पढें। सबसे बड़ी मिस्टेक स्टूडेंट्स यही करते हैं कि वो क्वेश्चन पेपर में दिए गए क्वेश्चन को ठीक से नहीं पढ़ते। कई बार तो आता हुआ क्वेश्चन भी वो गलत लिखकर आ जाते हैं क्योंकि उन्होंने ठीक से नहीं पढ़ा हुआ होता।

तीसरी गलती- यूज योर टाइम- बहुत से स्टूडेंट्स यही गलती करते हैं कि वो अपने वक्त को ठीक से इस्तेमाल नहीं करते। इसलिए जो भी पेपर में आपको नहीं आए उसको वहीं पर छोड़ दो और जो आते हैं उन क्वेश्चन पर ध्यान दो। 

--Advertisement--