एटीएम मशीन उठा ले गए डकैत, मामला दर्ज कर पलिस ने शुरू की जाँच

img

कामरूप /असम। कामरूप जिला के छयगांव के औद्योगिक विकास केंद्र में स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन को डकैतों द्वारा उखाड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है।

atm chor

मिली जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार और दो टाटा डीआई लेकर आए 10 से 12 डकैतों ने एटीएम के दो सिक्योरिटी गार्डों को बांधकर पिस्तौल की नोंक पर एटीएम को उखाड़ कर ले गये। सिक्योरिटी गार्ड की चिल्लाने की आवाज सुनने के बाद पास के एक दुकानदार मौके पर पहुंचकर दोनों सिक्योरिटी गार्ड को खोला।

मथुरा: फर्जी ड्राइविंग-लाइसेंस बनाने वाला उपकरण, मोहर समेत गिरफ्तार

घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बैंक प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। पुलिस एटीएम डकैती मामले में एसबीआई बैंक के दो सिक्योरिटी गार्ड नारायण बोड़ो और गोपाल दास से पूछताछ कर रही है।

कोरोना संदिग्ध महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद बोला वार्ड बॉय, कहा बच्चों को जल्दी सुला देना फिर…

हालांकि, बैंक की ओर से यह पता नहीं चल पाया है कि एटीएम में कितने पैसे थे। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Related News