img

डकार (सेनेगल)। समुद्र में नाव डूबने का एक बार फिर ऐसा मामला सामने आया है कि जिससे आपके होश ही उड़ जाएंगे। जी हां आपको बतादे की अटलांटिक महासागर में शरणार्थियों से भरी एक नाव यूरोप में शरण लेने के लिए अटलांटिक की खतरनाक यात्रा पर निकले थे इस बीच शरणार्थियों से भरी एक नाव पलट गई गई जिसमें 58 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई व 83 लोगों ने नाव डूबने के बाद तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।

RRB Recruitment 2019: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंंपर वैकेंसी, ऐसे करे आवेदन

जी हां दरअसल अपको बतादें की पूरा मामला अटलांटिक महासागर में शरणार्थियों से भरी एक नाव पलटने से 58 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। ये शरणार्थी नाव में सवार होकर यूरोप में शरण लेने के लिए अटलांटिक की खतरनाक यात्रा पर निकले थे। सभी शरणार्थी पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया  के रहने वाले थे।

चीन व पाक ने कर डाला लड़कियों का इतना बड़ा सौदा, दुल्हन बनाकर 629 लड़कियों को बेचा

न्यूज एजेंसी एपी ने यूएन माइग्रेशन एजेंसी के हवाले से खबर दी है कि हादसे का शिकार होने वाली नाव में दर्जनों की संख्या में शरणार्थी थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि नाव में लगभग 150 शरणार्थी सवार थे। इनमें से 83 लोगों ने नाव डूबने के बाद तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।

आर्थिक बदहाली से गुजर रहे पाकिस्तान को उबारने के लिये इमरान खान ने उठाया बड़ा कदम, विरोध करने वालों को दी ये चेतावनी!

हादसे की सूचना मिलते ही अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब तक 58 शरणार्थियों के शव समुद्र से बरामद किए जा चुके हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। यूएन माइग्रेशन एजेंसी ने बुधवार को हादसे की रिपोर्ट जारी की हैhttp://www.upkiran.org

--Advertisement--