Extra-marital affairs from dating app : डेटिंग ऐप की दीवानगी शादीशुदा लोगों में काफी ज्यादा देखी जा रही है, इसका खुलासा एक स्टडी के जरिए हुआ है। अमेरिकी और यूरोपीय मुल्कों की तरह पिछले कुछ सालों में भारत में भी डेटिंग ऐप का चलन तेजी से बढ़ा है, और अब भारत की एक बड़ी आबादी नए रिश्ते बनाने के लिए इस तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है. आमतौर पर ये माना जाता है कि इसका इस्तेमाल सिंगल या फिर अनमैरिड लोग ही करते हैं, लेकिन एक स्टडी में ये कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं और ये बात निकलकर सामने आई है कि शादीशुदा महिलाओं और पुरुषों में भी इन ऐप्स को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रहा है. (Why Married Person Use Dating App)
शादीशुदा लोग क्यों यूज करते हैं डेटिंग एप?
कई ऐसे लोग हैं जो अपने लाइफ पार्टनर (life partner) से अलग नहीं होना चाहते, लेकिन जिंदगी में कुछ एक्साइटिंग करने या नयापन खोजने की चाहत बनी रहती है, ऐसे में डेटिंग ऐप उनकी पहली पसंद बन जाती है, हालांकि जब पति या पत्नी के सामने असलियत सामने आती है तो मैरिड लाइफ टूटने का खतरा भी पैदा हो जाता है। (Extra-marital affairs from dating app)
सोशल नेटवर्किंग एप ग्लीडेन (Gleeden) ने भारत के महानगरों में एक सर्वे कराया जिसमें उन वजहों का पता लगाया, जिसके कारण लोग अपने लाइफ पार्टनर के साथ बेवफाई करते है। (Extra-marital affairs from dating app)
1. जिंदगी से बोरियत
2. तीव्र कामेच्छा
3. शादीशुदा रिश्तों में रूखापन
4. पति-पत्नी के बीच कम्युनिकेशन गैप
5. घरेलू हिंसा
6. पास्ट लाइफ
7. पॉलीगैमी
8. लाइफ पार्टनर से ज्याद उम्मीद रखा
9. लाइफ में नया करने की चाहत
10. बहक जाना
आंकड़े में चौंकाने वाले खुलासे (Extra-marital affairs from dating app)
आइए जानते हैं कि पूरी दुनिया में कितने लोग डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, ‘बिजनेस ऑफ ऐप्स’ के मुताबिक इस रिसर्च में सिंगल, मैरिड, तलाकशुदा और पार्टनर से सेपरेटेड लोग शामिल हैं. (Extra-marital affairs from dating app)
दुनियाभर मे करीब 33 करोड़ लोग डेटिंग ऐप्स को यूज करते है। इतनी आबादी तो दुनिया के कई देशों की भी नहीं होत। अगर इन ऐप्स यूजर्स को देश का दर्जा दिया जाए तो ये चौथी सबसे बड़ी आबादी वाले मुल्क होंग। साल 2022 के अंत तक डेटिंग ऐप्स यूजर्स की तादात 43 करोड़ हो जाएगी जो अमेरिका की आबाद से भी ज्यादा ह। आबादी के हिसाब से ये चीन और भारत के बाद दुनिया का तीसरा सबसे देश बन सकते है। (Extra-marital affairs from dating app)
डेटिंग ऐप से एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स (Extra-marital affairs from dating app)
एक्स्ट्रा-मैरिटल रिलेशनशिप का चलन दुनियाभर में बढ़ा है और इंटरनेट और मोबाइल ने इस काम को पहले के मुकाबले ज्यादा आसान कर दिया है, यही वजह है कि मोबाइल क्रांति के कारण भारतीय समाज में भी काफी बदलाव आए हैं. यहां तक कि शादीशुदा लोगों के लिए अलग से डेटिंग ऐप बनाए गए हैं जो घरेलू जिंदगी से परेशान होकर अपनी दबी हुई ख्वाहिशें पूरी कर रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग ऐप ग्लीडन (Gleeden) के मुताबिक शादीशुदा भारतीयों में बेवफाई की आदतों में इजाफा हुआ है, आइए जानते हैं कि आंकड़े क्या कहते हैं. (Extra-marital affairs from dating app)
*करीब 55 फीसदी भारतीय ने अपने जीवनसाथी को कम से कम एक बार जरूर धोखा दिया.
**करीब 53 फीसदी शादीशुदा पुरुषों ने ये माना की उन्होंने अपनी वाइफ के साथ बेवफाई की.
***वहीं 56 फीसदी शादीशुदा महिलाओं ने कम से कम एक बार अपने पति के साथ चीटिंग की. (Extra-marital affairs from dating app)
--Advertisement--