img

देहरादून॥ उत्तराखंड राज्य में मसूरी के लाइब्रेरी-हैप्पीवैली मार्ग पर जीरो प्वाइंट के निकट शिव कॉलोनी में एक बुजुर्ग की पत्थर से कुच कर मर्डर कर दिया गया है। एक हत्यारोपी को होमगार्ड के जवान ने दबोच, जिसका संयुक्त सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। अन्य चार आरोपी घटनास्थल से फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

खबर के मुताबिक, मृतक उदय पाल मसूरी के वैवरली कॉन्वेंट स्कूल से सेवानिवृत कर्मचारी है और अपने परिवार के साथ जीरो प्वांइट के समीप शिव कॉलोनी में रह रहा था तथा हत्यारोपी का परिवार भी शिव कॉलोनी में ही रहता है। दोनों परिवार उप्र के बदायूँ जिले के एक ही गांव के रहने वाले हैं।

मृतक उदय पाल के बेटे अजय ने बताया कि बीती रात उदय पाल को सुरजीत अपने घर बुला कर ले गया था। हम लोग रात को साढ़े दस बजे सो गये थे। सुबह देखा तो उनके फॉदर घर नहीं आए तो उनको ढुंढ़ने करीब में बकरियों के लिए बने कमरे की ओर गए, जहां पर वह झाड़ि‍यों में मृत अवस्था में पड़ा थे। साथ ही सिर पत्‍थर से कुचला हुआ था। अजय ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता उदय पाल का मर्डर पप्पू, सुरजीत, सुशील, प्रेम ने ही किया है।

पढ़िए-कोरोना संकट में बिजली के बिल की टेंशन हुई दूर, सरकार ने दी ये छूट

तो वहीं मामले में होमगार्ड के जवान सुंदर सिंह ने बताया कि वह जब घटना स्थल पर पहुंचे तो एक मकान की दूसरी मंजिल की छत से आरोपी सुरजीत ने छलांग लगाकर भागने की कोशिश की। जैसे ही वह छलांग लगाकर जमीन में गिरा तो उसने उसको जकड़ लिया और हैप्पीवैली रोड पर बनी रैलिंग से उसको हाथ पैरों से बांध दिया। बाद में पुलिस के आने पर उसको अरेस्ट कर लिया गया।