img

दुनियाभर में कहर बरपा रहे कोविड-19 के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। एक ओर जहां लोग कोविड के बाद अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, अलग-अलग देशों में कोरोना के नए वेरिएंट कहर बरपा रहे हैं।

कोविड का नया स्ट्रेन अब विश्व के कई मुल्कों में फैलना शुरू हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए WHO ने विश्व के कई देशों को कोरोना के मामलों पर सख्ती बरतने को कहा है।

वहीं कोविड का नया सब-वेरिएंट JN.1 अलग-अलग देशों में तेजी से फैल रहा है, जिससे एक मर्तबा फिर कोरोना के केसों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में WHO ने ये सलाह दी है. यह BA.2.86 का एक उप संस्करण है।

WHO ने एक डॉक्टर का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो कोरोना के केस बढ़ने की वजह और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बता रहे हैं।

आपको बता दें कि कोरोना के इस नए सब-वेरिएंट का पहला केस केरल में सामने आया था। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि 79 वर्षीय महिला के नमूने का 18 नवंबर को आरटी-पीसीआर द्वारा परीक्षण किया गया, जो पॉजिटिव आया।

 

--Advertisement--