img

पटना। बिहार के नवादा शहर में कर्ज ने एक ही परिवार के पांच लोगों की जान (Debt-Strapped Family) ले ली। बताया जा रहा है कि कर्ज के बढ़ते ब्याज और सूदखोरों के दबाव में परिवार के छह सदस्यों ने सामूहिक खुदकुशी के मकसद से जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे पांच की मौत हो गई जबकि की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक परिवार के मुखिया केदारनाथ गुप्ता का परिवार नवादा के न्यू एरिया की आदर्श सोसायटी में किराए पर रहता था। गुप्ता और उनके परिवार के छह सदस्यों ने जहर खाया (Debt-Strapped Family) । इनमें से गुप्ता समेत पांच की मौत हो चुकी है और एक गंभीर है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

नवादा पुलिस ने बताया कि केदारनाथ गुप्ता मूलरूप से रजौली जिले के रहने वाले थे। कुछ समय पहले वे अपने परिवार के साथ नवादा में शिफ्ट हुए और यही पर कारोबार करने लगे थे। कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था। ऐसे में कर्ज और ब्याज लगातार बढ़ने से वे उसे चुका पाने में असमर्थ हो रहे थे। (Debt-Strapped Family)

खबरों की माने तो गुप्ता ने कई सूदखोरों से कर्ज ले रखा था और अब सूदखोर उन पर पैसा चुकाने का दबाव बना रहे थे। इसके लिए वे सब गुप्ता को प्रताड़ित भी कर रहे थे। मृतकों की पहचान केदारनाथ गुप्ता, उनकी पत्नी अनिता और तीन बच्चों के तौर पर हुई है। दो लोगों की आदर्श सोसायटी में ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में प्राण त्याग दिए। (Debt-Strapped Family)

Russia Ukraine War: रूस ने किया खेरसॉन से पीछे हटने का ऐलान, दोनों देशों के बीच हो सकती है शांतिवार्ता

Tamkuhi CHC PMSMA Day organized : 103 गर्भवती ने करायीं जांच, 05 मिली उच्च जोखिम गर्भावस्था में

--Advertisement--