दिल्ली मेट्रो ने 92 यात्रियों से वसूला जुर्माना, जानें वजह..

img

दिल्ली, 12 सितम्बर, यूपी किरण। मेट्रो ट्रेनों के अंदर कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने हेतु दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को सभी लाइनों पर फ्लाइंग स्क्वैड के जरिए जांच अभियान चलाया। इस चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वैड ने 92 यात्रियों को नियमों की धज्जियां उड़ाते पकड़ा और उनसे जुर्माना वसूला।

दिल्ली मेट्रो के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि 150 से ज्यादा यात्रियों को लापरवाही बरतते देख फ्लाइंग स्क्वैड की टीम ने समझाया बुझाया और उन्हें बिना जुर्माने के ही छोड़ दिया।
उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली मेट्रो ऑपरेशन ऐंड मैनेजमेंट ऐक्ट की धारा 59 के तहत 92 यात्रियों से 200-200 रुपये का जुर्माना वसूला गया। बयान में कहा गया है कि फ्लाइंग स्क्वैड में शामिल लोगों ने ट्रेन के अंदर जिन्हें बिना मास्क या फिर सोशल डिस्टैंसिंग मेंटेन नहीं करते हुए पकड़ा और उन पर जुर्माना लगाया। वहीं, 150 से ज्यादा यात्रियों को सही से नियमों का पालन नहीं करने पर समझाया तथा यह बताया कि उनकी थोड़ी सी लापरवाही के कारण उनकी और साथी यात्रियों की सेहत को कितना बड़ा खतरा हो सकता है।
गौरतलब है कोविड-19 महामारी जैसी वैश्विक आपदा के वक्त भी कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते हैं। कोरोना काल में मेट्रो सर्विस फिर से शुरू करने से पहले नए नियमों का जोर-शोर से प्रचार किया गया। केंद्र और राज्य की सरकारों के अलावा मेट्रो सर्विस देने वाली कंपनियों ने भी यात्रियों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग जैसे नियमों के कड़ाई से पालन को लेकर काफी जागरूक किया। लेकिन कुछ लोगों को इससे भला क्या फर्क पड़ने वाला। वो नियमों की धज्जियां उड़ाकर अपनी और दूसरों की सेहत खतरे में डाल रहे हैं।

Related News