नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण (Delhi Pollution) के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदूषण पर अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली के प्राइमरी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे। सीएम ने कहा कि उत्तर भारत को प्रदूषण (Delhi Pollution) से बचाने के लिए केंद्र सरकर को विशेष कदम उठाने की आवश्यकता है। अभी दोषारोपण और राजनीति का समय नहीं है बल्कि प्रदूषण से निपटने का समय है।
सीएम अरविंद केजरीवाल पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता, तब तक दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही राजधानी में ऑड-ईवन पर भी विचार किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो ऑड-ईवन योजना को लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा हम पूरी कोशिश करेंगे कि किसी भी बच्चे को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी तरह से कोई दिक्कत हो। (Delhi Pollution)
प्रदूषण-रोधी (Delhi Pollution) उपायों पर उन्होंने आगे कहा कि हम स्कूलों में पांचवीं से ऊपर की कक्षाओं के छात्रों की खुले में खेल गतिविधियों को भी बंद करने जा रहे हैं। प्रेस कांफ्रेस में मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के खेतों में पराली दबाने के लिए 1.20 लाख मशीन तैनात है और ग्राम पंचायतों ने पराली नहीं जलाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला स्थित नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी विद्यालयों में आठवीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए अगले मंगलवार तक ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार से स्कूलों को बंद करने की मांग की थी। आदेश गुप्ता ने कहा था कि राजधानी में अगर स्कूलों को बंद नहीं किया जाता तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।(Delhi Pollution)
Horrific Accident In Madhya Pradesh: बस से टकराई टवेरा, दो बच्चों समेत 11 मजदूरों की गई जान, कार के उड़े परखच्चे
Petrol Diesel Prices: वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल, क्या पेट्रोल-डीजल के दाम भी गिरेंगे
--Advertisement--