चीन के सामान के विरोध के बावजूद भारत के साथ कारोबार का बन गया ऐसा रिकॉर्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान

img

भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बना हुआ है, ऐसे में देश की सरकार और नागरिक दोनों ही चीनी समान का विरोध करते नज़र आए हैं, लेकिन आंकड़े किसी और ही तरफ इशारा कर रहे हैं. आपको बता दें कि चीन और भारत के बीच कारोबार…(Indo-China Trade) साल 2021 में रिकॉर्ड लेबल..(Record Level) पर पहुंच चुका है।

China agreed - India's military capability stronger than us

आपको बता दें कि चीन को भारत सरकार की तरफ से कई बार संकेत दिया जा चुका है कि वह चीन से कारोबारी संबंध को लेकर गंभीर है…और अगर सीमा पर विवाद नहीं सुलझा…तो इसका असर चीन के साथ भारत के कारोबार पर पड़ सकता है…बता दें कि इस साल पहली बार भारत-चीन के बीच कारोबार $100 अरब के पार पहुंच सकता है।

गौरतलब है कि पिछले 1 साल से अधिक समय से भारत और चीन के बीच कई बॉर्डर्स पर लगातार टेंशन जारी है। वहीँ बता दें कि पिछले साल लद्दाख की गलवान घाटी में हुई एक हिंसक झड़प में कई भारतीय और चीनी जवानों की मौत होने की खबरें आई थी। हालांकि इस बीच खबर है कि भारत का चीन से आयात $68 को पार कर गया है जो पिछले साल की तुलना में करीब 52 फ़ीसदी ज्यादा है।

Related News