img

जब घर में खुशियां आती हैं तो हर कोई अपनी हैसियत के मुताबिक रिश्तेदारों को गिफ्ट देता है। मगर बीते कल को हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नरों को एक ऐसा तोहफा मिला जिसे सुनकर वो भी हैरान रह गए क्योंकि उन्हें जिंदगी में पहली बार ऐसा तोहफा मिला है.

बता दें कि, रेवाड़ी शहर की सती कॉलोनी निवासी शमशेर सिंह के घर कुछ दिन पहले बेटे का जन्म हुआ था. शमशेर पेशे से बड़े जमींदार हैं. उनके बेटे एडवोकेट प्रवीण यादव हैं। प्रवीण यादव के घर पहली संतान के रूप में एक पुत्र का जन्म हुआ। इस खुशी के मौके पर घर में खुशी का माहौल है।

इसी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को किन्नर सपना गुरु, हिना और कोमल शमशेर सिंह के घर पहुंचीं। जिस तरह हर घर में किन्नर बधाई देने आते हैं, उसी तरह शमशेर के घर में भी किन्नर नाचने-गाने लगे. जिसके बाद दादा शमशेर सिंह ने किन्नरों को रामसिंहपुरा की इंदिरा कॉलोनी में स्थित लगभग 15 लाख रुपए कीमत का 100 गज का प्लॉट देने की घोषणा की।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई अन्य जरुरत हो तो कृपया हमें बताएं, वे उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे. ये प्लॉट शहर के झज्जर रोड पर इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहपुरा के बीच है। इसकी मौजूदा कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच है।

--Advertisement--