Weekend पर यात्रियों से गुलजार हुई धर्मनगरी, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ीं धज्जियां

img

हरिद्वार।। शहर में शनिवार और रविवार को कोरोना के चलते बाजार बंदी तो रही पर वीकेंड पर धर्मनगरी यात्रियों से गुलजार रही। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ीं। व्यापारिक संगठनों का कहना है कि कोरोना की वजह से व्यापार पूरी तरह से चौपट हो चुका है।

वर्षभर होने वाले गंगा स्नान पर भी दो वर्ष से रोक लगी हुई है। बारह वर्ष बाद आयोजित हुए कुंभ जैसे बड़े आयोजन के सांकेतिक होने के चलते धर्म नगरी के व्यापारी सड़कों पर आ गए हैं। अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है पर इतने प्रतिबंध व्यापार को पूरी तरह से तोड़ देने जैसे हैं।

दो दिन पूर्व व्यापारियों ने प्रशासन से सप्ताह में 6 दिन दुकानें खोलने की अनुमति मांगी थी। इसको लेकर चौकी इंचार्ज का घेराव भी किया गया था। व्यापारियों का कहना है कि वीकेंड में तीर्थ यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। ऐसे में भी दुकानें बन्द रहने से व्यापारियों की बची उम्मीद भी धाराशायी होती दिख रही है।

Related News