img

नैनीताल की कलेक्टर वंदना ने बीते कल को नैनीताल से भवाली और भीमताल से रानी बाग फिर वहीं से वापस रानी बाग से नैनीताल की रोड का स्थलीय निरीक्षण किया। वही जांच के दौरान डीएम ने कहा कि एनएच और लोनिवि द्वारा जिन सड़कों पर पैच रिपेयर कार्य किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया है।

साथ ही सड़कों के किनारे जो निर्माण सामग्री रखी गई है तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। वही निरीक्षण के दौरान उन्होने संबंधित अधिशासी अफसर को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्रों की सड़क मार्गों की साफ सफाई के साथ ही मार्गो की झाड़ी कटाई कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सड़कों पर आवारा पशु जो घूम रहे हैं उन्हें भी देखा जाए। साथ ही जिन पशुओं पर टैग लगा है उन पशु स्वामियों का चालान कर अवैध रूप से घूम रहे पशुओं को गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा सड़क पर बनी जलनिकास नालियों की साफ सफाई भी करना सुनिश्चित करें। इसके पश्चात डीएम ने एन एच लोनिवि और नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से नैनीताल भवाली तिराहे, एनएच रोड, भवाली बाजार से घोड़ाखाल मंदिर रोड़ का निरीक्षण किया।

उन्होने एनएच के अधिशासी अभियंता को सख्त आदेश देते हुए कहा कि भवाली तिराहे से घोड़ाखाल मंदिर तक की सड़के का कार्य तत्काल प्रभाव से प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों में पड़े गड्ढों को भरने के लिए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।  

--Advertisement--