2023 विश्वकप में भारतीय टीम का विजय अभियान रुकने का नाम नहीं ले रहा। ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हराकर एक बड़ी जीत अपने नाम की। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 79वां शतक लगाया। इससे पहले भी विराट सेंचुरी के करीब आए थे पर उसे पूरा करने से चूक गए थे। मगर आज उन्होंने 49 वनडे सेंचुरी बनाकर सचिन तेंदुलकर के वनडे सेंचुरी वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बेहतरीन प्रदर्शन के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। तो आइए आपको बताते हैं कि अवॉर्ड जीतने के बाद विराट कोहली ने क्या कहा।
कोहली ने कहा, हमारे ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की मगर इसके बाद पिच धीमी होती गई। रन बनाना मुश्किल हो रहा था जब हमने 315 रनों का आंकड़ा पार किया। हम जानते थे कि अच्छा स्कोर है। मैं अपने गेम को एन्जॉय कर रहा हूं। भगवान के आशीर्वाद से मुझे यह खुशी मिल रही है। बीते कई सालों में मैंने जैसा प्रदर्शन किया है, मैं उससे वाकई काफी खुश हूं।
उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर मेरे हीरो हैं। अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना खास एहसास होता है। वह शानदार बल्लेबाज है। यह मेरे लिए बहुत इमोशनल पल है। मैं जानता हूं कि मैं कहां से आया हूं। मुझे आज भी वह दिन याद है जब अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को टीवी पर देखता था। उनसे तारीफ मिलना मेरे लिए वाकई शानदार पल था।
--Advertisement--