इंदौर। जिले के महू थाना क्षेत्र में एक युवती प्रेमी के बहकावे में आ गई और उसके कहने पर अपने पति को तलाक देकर उसके साथ रहने लगी। युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब वह गर्भवती हो गई तो उसे अपने साथ रखने व शादी करने से इनकार कर दिया। साथ ही पुलिस में रिपोर्ट करने पर उसे धमकाया। मामले में पुलिस ने शनिवार को पीडि़त युवती की रिपोर्ट पर आरोपित युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने बताई ये बात
महू पुलिस के अनुसार, 26 वर्षीय पीडि़त युवती की शिकायत पर संदीप उर्फ रिंकू पुत्र राधेश्याम निवासी हरि नगर नवीन कालोनी महू गांव धार नाका के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से सनावद जिला खरगोन की रहने वाली है। संदीप से मेरी जान पहचान के बाद में प्रेम हुआ। बाद में मेरी शादी हो गई तब संदीप के कहने पर मैं अपने पति को तलाक देकर महू में रहने लगी। उसके बाद से संदीप ने शादी का झांसा देकर कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे मैं गर्भवती हूं।
अब संदीप ने मुझसे शादी करने व साथ रखने से मना कर दिया है। रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस का कहना है कि संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
_1277947230_100x75.png)
_883657951_100x75.png)
_401327710_100x75.png)
_1109668853_100x75.png)
_1580669359_100x75.png)