img

Up kiran,Digital Desk : राजस्थान सरकार अपने दो साल पूरे होने का जश्न एक खास अंदाज़ में मना रही है। इस मौके पर सरकार प्रदेश के युवा और टैलेंटेड उद्यमियों पर करोड़ों रुपये की सौगात देने जा रही है और साथ ही, अपने काम का हिसाब देने के लिए हर गांव-ढाणी तक 'विकास रथ' भी पहुंचाएगी।

युवाओं के सपनों को मिलेगी नई उड़ान, 333 स्टार्टअप्स को करोड़ों की फंडिंग

शुक्रवार, 12 दिसंबर का दिन राजस्थान के युवा उद्यमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 'नवाचार दिवस' मनाया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 333 चुने हुए स्टार्टअप्स को कुल 10.79 करोड़ रुपये की फंडिंग देंगे।

यह सिर्फ पैसे देने का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक बड़ा उत्सव है जहां:

  • युवा उद्यमी अपने अनोखे और नए आइडिया पर बने प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाएंगे।
  • जो लोग पहले से ही अपने स्टार्टअप को सफल बना चुके हैं, वे अपनी कहानी और अनुभव साझा करेंगे।
  • इसके साथ ही, राजस्थान डिजिफेस्ट हैकाथॉन की भी शुरुआत होगी, जो युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक और मौका देगा।

सरकार का साफ संदेश है कि वह राजस्थान को देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बनाना चाहती है, जहां नए आइडिया और टैलेंट को आगे बढ़ने का हर मौका मिले।

अब हर गांव तक पहुंचेगा सरकार का रिपोर्ट कार्ड

सिर्फ स्टार्टअप्स ही नहीं, सरकार आम जनता तक भी अपनी बात पहुंचाने की पूरी तैयारी में है। मुख्यमंत्री 50 'विकास रथों' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये खास तौर पर तैयार की गई गाड़ियां हैं जो प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में घूमेंगी।

इन रथों के जरिए ऑडियो-वीडियो, गाने और फिल्मों के माध्यम से लोगों को यह बताया जाएगा कि पिछले दो सालों में सरकार ने उनके लिए क्या-क्या काम किए हैं, कौन सी नई योजनाएं शुरू की हैं और उनसे लोगों को क्या फायदा मिला है। इन रथों के जरिए सड़क, बिजली, पानी से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा और किसानों के लिए किए गए कामों की पूरी जानकारी दी जाएगी