ड्रैगन ने गलवान घाटी में फहराया झंडा? विपक्ष ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, सेना ने बताया पूरा सच

img

आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल तेजी से वायरल हो रहा है जो भारतीयों को परेशान कर रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चीनी सैनिक गलवान घाटी में झंडा फहरा रहे हैं। बता दें कि गलवान घाटी वहीं इलाका है जहां जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी और इसी झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था।

china

हालांकि, भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना ने जिस इलाके में झंडा फहराया है वह दोनों देशों के बीच डिमिलिट्राइज्ड जोन का उल्लंघन नहीं करता है। खबरों की मानें तो सेना के सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि चीन ने ये झंडा अपने हिस्से के गैर विवादित क्षेत्र में फहराया है न कि गलवान के उस इलाके में जहां जून 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के मध्य खुनी झड़प हुई थी।

इधर चीन की सरकारी मीडिया से जुड़े वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है- ‘ साल 2022 के पहले दिन गलवान घाटी पर चीन का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।’ ट्वीट में यह भी लिखा गया है कि ये झंडा खास है क्योंकि इसे बीजिंग के थियानमान स्क्वॉयर पर भी फहराया गया था।

गलवान घाटी में झंडा फहराने वाले वीडियो के वायरल होते ही विपक्ष एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘गलवान पर हमारा तिरंगा ही अच्छा लगता है। चीन को जवाब देना होगा। मोदी जी, चुप्पी तोड़ो!’

Related News