5 प्रदेशों में जहां इलेक्शन की तैयारियां चल रही है, वहीं बीते रविवार यानी 5 नवंबर को राहुल गांधी बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच गए और खूब सुर्खियां बटोरी। अलग अलग अवतार में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
जानकारी की मानें तो तीन दिनों की निजी आध्यात्मिक यात्रा के पहले दिन ही राहुल ने केदारनाथ धाम में शाम की डेढ़ घंटे आरती में हिस्सा लिया। इसके बाद धाम में दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को चाय बांटकर सेवा भाव का जिस तरीके से संदेश उन्होंने दिया, उससे उनकी नई आध्यात्मिक छवि गढ़ने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
समझा जा रहा है कि इसके पीछे कांग्रेस की सॉफ्ट हिंदुत्व को नई धार देने की रणनीति भी है। जानकार मानते हैं कि बीजेपी के हिंदुत्व पर हमलावर रहे राहुल की नई छवि के सहारे कांग्रेस खुद से छिटक रहे हिंदू वोट बैंक को लुभाने पर बल दे रही है।
आपको बता दें कि गले में रुद्राक्ष और माथे पर तिलक लगाए राहुल सबको गर्म चाय अपने हाथ से पिलाते हुए दिखाई दिए। इस बीच राहुल गांधी को अपने बीच पाकर जनता बहुत खुश नजर आई।
_11096076_100x75.jpg)
 (1)_636487358_100x75.jpg)
_1871479921_100x75.png)
 (1)_153596001_100x75.jpg)
_2045567479_100x75.png)