img

जोधपुर ।। शहर के बीजेएस इलाके में रहने वाली MBBS की छात्रा अनीता की मिजोरम के जोरम मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अनीता नागौर तालनपुर की रहने वाली थीं मगर उनका परिवार मौजूदा वक्त में जोधपुर में रहता था। दिलचस्प बात यह है कि गांव की पहली लड़की अनीता ने डॉक्टर बनने का सपना देखा और इस सपने को पूरा होने में कुछ ही दिन बचे थे।

MBBS फाइनल ईयर की परीक्षा 19 मार्च को होने वाली थी। मगर उससे पहले ही 8 मार्च को कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अनीता की दर्दनाक मौत हो गई. अनीता को गांव की पहली महिला डॉक्टर बनना था।

इस होनहार छात्रा का 2018 में नीट में चयन हुआ था। परिजन ने कहा कि हमारी बेटी MBBS करने के लिए मिजारोम गई थी। मगर वहां की स्थानीय भाषा के साथ पढ़ाई करना उसके लिए बहुत मुश्किल था। अनीता अंतिम वर्ष में पहुंची। मगर परीक्षा पूरी करने से पहले ही 8 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।

जोधपुर में इंटर्नशिप करने जा रही थी

कुछ दिन पहले भतीजी अनीता की चाचा उम्मेद सिंह से बात हुई थी। फिर फाइनल ईयर की परीक्षा देकर इंटर्नशिप के लिए जोधपुर आने वाली थी। मगर 8 मार्च को उसकी अचानक मौत से परिवार में हाहाकार मच गया। सबसे बड़ी त्रासदी यह है कि 10 मार्च को अनीता की जगह उसका शव गांव पहुंचा। फिर अंतिम संस्कार का कार्य भी संपन्न हो गया। 

--Advertisement--