
नई दिल्ली, 11 सितम्बर। कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का इंतजार करने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है। आपको बता दें कि ऐसे में भारत में चल रहे ऑक्सफोर्ड-अस्त्राजेनेका की कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशील्ड का तीसरे फेज का ट्रायल रोक दिया गया है।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बयान जारी करके कहा कि हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं और जब तक अस्त्राजेनेका दोबारा ट्रायल शुरू नहीं करती तब तक भारत में हो रहे ट्रायल को रोक रहे हैं। हम ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन कर रहे हैं । इससे अधिक कोई बात नहीं की जाएगी।
अपडेट के लिए आप ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से संपर्क किया जा सकता है। बता दे कि बुधवार को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीटूट ऑफ इंडिया को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी करके ट्रायल के अनुमति को सस्पेंड करने की बात कही। वहीं, ब्रिटेन में पहले ही इस वैक्सीन के ट्रायल को रोक दिया गया है।