img

Up Kiran, Digital Desk: रामगढ़ थाना क्षेत्र के दातम बड़ी झरिया गांव में सोमवार देर रात जो हुआ उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। मात्र 25 साल का उपेंद्र परहिया और 22 साल की शिल्पी देवी की तीन साल पुरानी शादी एक झटके में खत्म हो गई। दोनों की गोद में खेलता उनका छोटा बच्चा अब मां के बिना अनाथ सा रह गया है।

नशा बना काल दोनों के लिए

पुलिस के अनुसार घटना उस वक्त हुई जब उपेंद्र शराब पीकर घर लौटा। थोड़ी देर बाद शिल्पी भी नशे की हालत में घर पहुंची। बात छोटी सी थी लेकिन नशे ने आग बना दी। उपेंद्र को गुस्सा आ गया कि पत्नी भी बाहर शराब पीकर आई है। पहले गाली-गलौज हुई फिर मारपीट शुरू हो गई। गुस्से के आलम में उपेंद्र ने शिल्पी को उठाया और ज़ोर से ज़मीन पर दे मारा। सिर पर गंभीर चोट लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

तुरंत गिरफ्तारी, शव भेजा गया पोस्टमार्टम

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उपेंद्र को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। शिल्पी का शव मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत की असल वजह साफ होगी। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।