सीएम योगी का आज जन्मदिन हैं, इस मौके पर आज हम आपको उनके दो बयाने के बारे में बताएंगे। जिसको सुनने का बाद हर अपराधी खौफ में आ गया था। आईये जानते हैं।
पहला बयान
भाइयों बहनों, आप की ताकत, लोकतंत्र की ताकत कितनी मजबूत होती है, आपने उसका एहसास कराया और ताकत का एहसास है जो कल तक राम भक्तों पर आज से 31 वर्ष पहले गोलियाँ चला रहे थे, आज आप की ताकत के सामने झुके हैं। अब लगता है कि अगर कुछ और वर्ष आप इसी प्रकार के लिए चले तो अगली कारसेवा के लिए हुए और उनकी पूरी खानदान लाइन पर खडे़ होते हुए दिखाई देंगे। आप देखना अगली कारसेवा जब होगी तब गोली नहीं चलेगी। तब राम भक्तों पर कृष्ण भक्तों पर फूलों की वर्ष होगी।
दूसरा बयान
अजय बिष्ट उर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र के दौरान 19 फरवरी 2020 को सदन में CAA को लेकर लखनऊ में हुई हिंसा और उसमें मारे गए प्रदर्शनकारियों पर अपने ही अंदाज में विपक्ष पर तंज कसा। सीएम के इस बयान पर काफी बवाल था. मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा था कि, "राजनेता अपनी बेटियों को उनके बीच भेजते हैं जो भारत के खिलाफ नारेबाजी करते हैं. प्रदेश में दंगा नहीं हुआ अगर कोई मरने के लिए आ ही रहा है वो जिंदा कैसे बचेगा? पुलिस की गोली से कोई नहीं मरा उपद्रवी अपने आप से मरे हैं।"
तीसरा बयान
सीएम योगी द्वारा लखनऊ में दिए गए बयान, 'भारत हिंदू राष्ट्र और यहां का हर नागरिक हिंदू है।' आपको बता दें कि इन बयानों के लेकर विपक्ष अक्सर उनको टारगेट करता रहता है।
--Advertisement--