img

आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आखिर वो कौन सी 4 आदतें हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी में आपके मददगार साबित हो सकते हैं।

पहले जो आपको आदत अपनानी चाहिए। अगर आपको टॉपर बनना है वह यह है कि आपको सबसे पहले सवेरे उठना पड़ेगा। आपको अर्ली मॉर्निंग पढ़ाई करनी पड़ेगी। मतलब कि आपको कोशिश कीजिए कि आप 4 से 5 के बीच में सुबह उठ जाओ। यदि आप सुबह उठते हो तो आपके पास पूरा दिन रहता है और आप फ्रेश फील करते। 

सबसे मोस्ट इंपॉर्टेंट चीज अगर आप सुबह उठते हो तो आपके पास सुबह का दो तीन घंटा रहता है जिसको आप अपने यूटिलाइज कर सकते हो और अगर आप सुबह दो तीन घंटा पढ़ लेते हो तो आप कॉन्फिडेंस फील करते हो और पूरा दिन आपका अच्छा बीतता है और अगर आप नौ 10:00 बजे दिन में उठते हो तो आपका पूरा टाइम वैसे ही वेस्ट हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता।

दूसरा टिप्स है वह ये है कि आपको नोट्स बनाने की आदत रखनी पड़ी पड़ेगी, अगर आपको टॉप करना है, लेकिन नोट्स बनाने से होता क्या है? अगर आप चैप्टर वाइज नोट्स बनाए रहते हो तो एग्जाम टाइम में आपको रिवाइज करने में बहुत आसानी होती है।

तीसरी आदत ये है कि आपको कम से कम 4 से 6 घंटा आपको रोजाना पढ़ना पड़ेगा। अगर आप रेगुलर स्टडी करोगे तभी आपको ज्यादा बेनिफिट होगी।

अब बात कर लेते हैं जो चौथी आदत है जो कि आपको अपनानी चाहिए वो है सही टाइम टाइबल। अपने दिनभर का शेड्यूल बनाएं और जमकर पढ़ाई करें और जो पढ़े उसको लिखे ताकि आपको बिना रटे याद हो जाए। 

--Advertisement--