पढ़ाई अच्छी और फीस कम, लड़कियों के लिए ये कॉलेज हैं बेस्ट

img

अगर आप एक लड़की है और आप ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाली है तो आपके लिए सबसे बड़ा कंसर्न होगा कॉलेज का चुनाव करना। यानी कि आप हमेशा से एक ऐसा कॉलेज जरूर चाहती होंगी जिसमें पढ़ाई तो अच्छी हो ही, फीस तो कम लगे लेकिन प्लेसमेंट भी बहुत अच्छा होना चाहिए। तो आपकी मदद करने के लिए हम ये खबर लेकर आ गए हैं।

सबसे पहला नाम जिस कॉलेज का आता है वो है लेडी श्रीराम कॉलेज। नाम से आपको पता चल गया होगा दिल्ली यूनिवर्सिटी का पार्ट है। कॉलेज और इंडिया के टॉप कॉलेज में से एक है। अगर आप आर्ट्स की पढ़ाई करना चाहती है या फिर साइंस की पढ़ाई करना चाहती या फिर करना चाहती है कॉमर्स की पढ़ाई तीनों के लिए ये कॉलेज बेस्ट है। यहां पर प्लेसमेंट बहुत अच्छा होता है।

इसके बाद बारी आती है सरोजनी नायडू वनिता कॉलेज की। ये विद्यालय हैदराबाद में है और अगर आप एमए करना चाहते हैं, एमबीए करना चाहते हैं, एमएससी करना चाहते या फिर करना चाहते हैं? इन सभी कोर्सेस के लिए ये कॉलेज बेस्ट है। आप अगर इस कॉलेज की डिटेल हासिल करना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। खास बात ये है कि यहां पर विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस जैसी कंपनियां आती हैं और बहुत अच्छे पैकेज के साथ स्टूडेंट्स को लेकर जाती है।

उसके बाद बारी आती है इस लिस्ट में मिरांडा हाउस कॉलेज की। नाम सुनकर आपको पता चल गया होगा सभी लड़कियों का बहुत ज्यादा फेवरेट है और ये दिल्ली यूनिवर्सिटी का पार्ट है। किसी भी और इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है इस कॉलेज को। ये एक गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट है और एनआईआरएफ की रैंकिंग में पिछले कई सालों से नंबर वन ही बना हुआ है।

बात कर लेते हैं राजस्थान कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग फॉर वीमेन की। नाम से पता चल गया होगा ये इंजीनियरिंग वाले बच्चों के लिए बहुत अच्छी जगह है। जयपुर में ये कॉलेज स्थित है। यहां पर 10 से भी ज्यादा कोर्सेज पढ़ाए जाते हैं और इन कोर्सेज में भी बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग आता है। बीटेक यानी कि बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी यानी कि मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग, एमटेक यानी कि मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी, एमबीए और एमसीए शामिल है। ये सारे कोर्स इस कॉलेज में पढ़ाए जाते हैं। 

Related News