विश्वकप 2023 का आगाज हो चुका है। 14 तारीख को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। जिसको लेकर दोनो टीमें खूब मेहनत कर रही हैं। ऐसे में कोहली और बाबर का खूब कैंपरीजन हो रहा है। कैंपरीजन ये हो रहा है कि दोनों में कौन बेहतर है। ऐसे में आज हम आपको दोनों के आंकड़े दिखाएंगे जिससे पता चल जाएगा कि दोनों में बेस्ट कोन है।
283 मैचेस खेले हैं विराट ने और 110 बाबर ने खेले हैं। 13,000 से ज्यादा रन विराट के नाम हैं। पाँच हज़ार से ज्यादा रन के आस पास बाबर आजम हैं। कोहली का ऐवरेज 57.74 का है तो वहीं बाबर का 57.09। स्ट्राइक रेट विराट कोहली का 93 है तो वहीं बाबर आजम का 88 है।
वैसे तो आप अगर आकड़ों के हिसाब से देखें तो एक्सपीरियंस ज्यादा विराट कोहली के पास है मगर उतना ही कूवत बाबर आजम के पास भी है जिस तरीके से वो बैटिंग करते हैं। हालांकि वर्ल्ड कप में बाबर अभी तक अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं।
दोनों के आंकड़े बिल्कुल अलग हैं। कम्पैरिजन नहीं किया जा सकता क्योंकि बाबर आजम बहुत यंग है। अगर करियर वाइज देखा जाए तो विराट कोहली की तुलना में दोनों के बीच में मैच का बहुत ज्यादा फर्क है। मगर ये एवरेज अगर आप देखें तो बाबर आजम की एवरेज जो 59 के आसपास थी जो कि डिप करके 57 तक पहुंची है। जबकि विराट कोहली लगभग इसी 56 के 57 के एवरेज पर रहे और इसी पर लगातार बरकारार है। शतक और अर्धशतक में भी बढ़ोतरी हुई तो विराट कोहली यहाँ पर ज्यादा हावी होते नजर आ रहे हैं। मगर बाबर आजम को अगर बड़ा प्लेयर बनना है तो बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने होंगे और प्रेशर गेम में टीम को जितवाना भी होगा।
--Advertisement--