img

BJP ने आकलन के मुताबिक, मार्च के पहले ही सप्ताह लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बीती देर शाम घोषित कर दी है। कोरबा लोकसभा भी इसमें शामिल है, जहां कांग्रेस की ज्योत्सना चरणदास महंत मौजूदा सांसद हैं। कांग्रेस का विजय रथ रोकने के लिए BJP ने राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व राज्यसभा सांसद व कोरबा की कार्यपालक सांसद रहीं सरोज पाण्डेय को कोरबा से टिकट दे दी है। सरोज पाण्डेय को टिकट देने के बाद से जनपद का भाजपाई खेमा सन्न है। कहीं खुशी-कहीं गम के हालात बनी हुई हैं।

खुशी उनमें है जो यह चाहते थे कि उसके साथ साथ दूसरे किसी को टिकट न मिले और गम उनमें है जो पूरा जोड़-तोड़ लगाने के बाद भी कूचे से बेजार होकर निकले हैं। ये तो सर्वविदित है कि टिकट की रेस में विधानसभा चुनाव के समय से लोकसभा के लिए सक्रिय होकर केन्द्रीय नेताओं के आगे-पीछे चलने वालों की कमी कोरबा लोकसभा से भी नहीं थी और यह अपने आप में इस बात को लेकर निश्चिंत थे कि उन्हें तो टिकट इस बार मिलेगी ही, मगर उम्मीदों से काफी विपरीत और कोरबा लोकसभा की आठ विधानसभा में से एक भी क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने से निराशा देखी जा रही है।

टिकट के प्रबल दावेदारों में विकास महतो, जोगेश लाम्बा, अशोक चावलानी, देवेन्द्र पाण्डेय, डॉ. राजीव सिंह, हितानंद अग्रवाल, कोरिया-बैकुंठपुर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार जायसवाल, एकाएक सामने आए राकेश शर्मा, रघुराज सिंह उईके, रामदयाल उईके आदि नाम शामिल रहे। 

--Advertisement--