img

व्हाट्सएप में ऐसे कई खूबियां हैं जिनके बारे में यूजर्स को पता ही नहीं है। आज हम आपको ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बगैर नंबर सेव किए किसी से भी चैट कर सकते हैं। दरअसल नंबर सेव होने पर ही चैट में दिखाई देता है, लेकिन हम जो तरीका बताने जा रहे हैं वह काफी अलग है और इससे आपका समय बच सकता है।

बिना नंबर सेव किये चैट कैसे करें

यदि आप व्हाट्सएप पर किसी भी यूजर का नंबर सेव नहीं करना चाहते हैं तो अब आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे और फिर आप किसी भी यूजर से चैट कर सकते हैं। आप निम्न ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • आपको स्मार्टफोन के कॉन्टैक्ट ऐप पर उस यूजर का नंबर डायल करना होगा जिससे आप बात करना चाहते हैं।
  • इसके बाद अब आपको यूजर के नंबर को टच करके होल्ड करना होगा और उसे कॉपी करना होगा।
  • फिर व्हाट्सएप खोलें और नई चैट शुरू करने के लिए + आइकन पर टैप करें।
  • सर्च विंडो में 'आप' टाइप करें और आपका नंबर दिखाई देगा।
  • अपनी चैट खोलें और अब उस नंबर को अपने पास भेजें।
  • नंबर भेजने के बाद आपको नंबर पर सिंगल टैप करना होगा।
  • सामने एक पॉप-अप विंडो खुलेगी.
  • यहां आपको चैट या कॉल का विकल्प दिया जाएगा। इसमें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार टैप कर सकते हैं।
  • इनमें से किसी एक विकल्प पर टैप करते ही आप यूजर के व्हाट्सएप चैट पेज पर पहुंच जाएंगे।
     

--Advertisement--