img

राजस्थान में चुनावी हलचल के बीच अजमेर पुलिस ने एक बड़ी वारदात को असफल कर दिया। अजमेर में राजनेता, व्यापारी और हिस्ट्रीशीटर की हत्या की नीयत से आए चार शूटर्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

पुलिस के अनुसार ये चारों आरोपी भरतपुर से बड़ी घटना को अंजाम देने अजमेर आए थे। आरोपियों के पास से पुलिस ने सात पिस्टल, 14 मैगजीन और 82 कारतूस बरामद किए हैं। 

अजमेर एसपी के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें इन गुंडों की तलाश कर रही थीं। अजमेर के कुन्दन पुर नगर क्षेत्र से चारों आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। पकड़े गए आरोपी भरतपुर के रहने वाले हैं। इनके नाम कपिल कुमार, विजय उर्फ विक्की, सौरभ जाट और अभिषेक बताए जा रहे हैं।

एक अफसर ने बताया कि शाम के वक्त हमें मुखबिर से जानकारी मिली थी कि कुन्दन नगर इलाके के अंदर कुछ बदमाश हैं वो ठहरे हुए हैं ओर जो शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी, एक राजनीतिज्ञ और हैं उनकी रैकी कर रहें हैं व उनकी हत्या करने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पे हमने पीरे इलाके में नाकाबंदी की ओर इन लोगों को पकड़ लिया। 

--Advertisement--