दिल्ली-NCR में 24 घंटे में दूसरी बार महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 2.7

img

दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. आपको बता दें कि आज लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 1 बजकर 26 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए.

वहीं भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था. हालांकि, किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लगातार दूसरे दिन भूकंप से लोग चिंतित हैं.इससे पहले रविवार को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शाम 5 बजकर 45 मिनट पर 3.5 तीव्रता वाला भूकंप आया था.

हालांकि, लोगों को कहना था कि भूकंप के झटके तेज थे, लेकिन रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे.कल और आज यानी दोनों दिन भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली ही रहा. कल जमीन से 8 किलोमीटर नीचे भूकंप का केंद्र था, जबकि आज मात्र 5 किलोमीटर नीचे केंद्र रहा.

अर्जुन तेंदुलकर बोले- इंग्लैंड का ये क्रिकेटर हैं मेरा सबसे फेवरेट ऑलराउंडर, नाम हैं खास

Related News