img

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि ईडी (ED) ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अफसर, चार्टेड एकाउंटेंट सहित कई नेताओं के यहां रेड डाली है। सुबह करीब 5 बजे से ही प्रदेश के दर्जनभर अफसरों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

कहा जा रहा है कि ये हाल के समय में छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी छापेमारी की कार्रवाई है। यहां करीब दर्जनभर ठिकानों पर एक साथ ईडी  (ED) की टीम छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि जिन अधिकारियों के आवासों पर रेड डाली गई है, उनमें से अधिकतर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं। दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर में सीए विजय मालू के घर पर भी छापेमारी की गई है। मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई निवास, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू के घर ईडी (ED) की रेड पड़ी है।

इसके साथ ही माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्या के रायपुर स्थित घर की भी तलाशी ली गई। महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर भी ईडी के अधिकारियों के पहुंचने की खबर आ रही है। अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के घर भी छापेमारी की गई। ये रेड कोयला मामले से जुडी बताई जा रही है। इससे पहले कुछ नेताओं के घरों में आईटी की टीम छापेमारी कर रही है। (ED)

Vaastu Shaastra : ये पौधा दूर करेगा घर की दरिद्रता, आज ही लगाएं यह पौधा, जाग जायेगी सोई हुई नियति, बस इतना रखें ध्यान !

Aaj Ka Rashifal 12 अक्टूबर 2022 | Horoscope Today 12 October 2022, जानिए कैसा होगा आपका आजका दिन, क्या कहते हैं सितारे !

--Advertisement--