राजस्थान 2023 इलेक्शन की जंग दिनों दिन और भी तीखी होती जा रही है। कोई भी सियासी दल विरोधी पार्टी पर हमला करने का एक मौका नहीं चूक रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान के सीएम एवं कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अशोक गहलोत पर नामांकन फॉर्म में जानकारी छिपाने का इल्जाम लगाया गया है।
साथ ही इलेक्शन कमीशन से अपील की गई है कि अशोक गहलोत का नामांकन रद्द करते हुए उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया जाए। पवन पारीक नाम के शख्स ने चुनाव आयोग को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि सीएम गहलोत जो कि आगामी विधानसभा इलेक्शन में सरदारपुरा से प्रत्याशी हैं, उन्होंने अपने विरूद्ध लंबित दो आपराधिक मामलों की जानकारी कमीशन को दिए हलफनामे में नहीं दी है। पारीक का कहना है कि नामांकन फॉर्म में सभी लंबित आपराधिक मामले की पूरी सूचना देना अहम होता है।
इसी के अलावा उन्होंने राजस्थान के सीएम पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने आपराधिक मामलों की अधूरी सूचना दी है और अपने दो आपराधिक मामलों को छिपा लिया है। इन दो मामलों का जिक्र करते हुए शिकायतकर्ता ने EC से अपील की है क्योंकि प्रत्याशी अशोक गहलोत ने उनके विरूद्ध दर्ज इन मामलों की सूचना नामांकन पत्र में नहीं बताई है तो उनके विरूद्ध धारा 177, 419, 420, 467 और 471 के तहत मामला दर्ज होना चाहिए। इसी के साथ चुनाव आयोग को भेजे पत्र में यह भी अपील की गई है कि अशोक गहलोत का नामांकन खारिज करते हुए उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए।
--Advertisement--