इसराइल और हमास के बीच चल रही जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। भले ही हमास ने जंग शुरू की हो, मगर इसका सबसे ज्यादा नुकसान गाजा के आम जनता को उठाना पड़ रहा है। इजराइल बेकाबू होकर निरंतर गाजा पर बम बरसा रहा है। इसी बीच इस्लामी क्रांति के नेता और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने मुस्लिम मुल्कों से अपील की है कि वो आर्थिक तौर पर इजराइल को कमजोर करें।
अयातुल्लाह ने कहा कि इजरायल के गाजा पट्टी में चल रहे जुल्मों को खत्म करने के लिए मिलकर कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए इजराइल पर कई तरह की पाबंदियां लागू करनी होंगी। साथ ही उसको तेल और दूसरी चीजों के निर्यात को रोकना होगा। इससे इजराइल दबाव में आएगा और गाजा में अटैक रोकने के लिए मजबूर होगा।
अयातुल्लाह खुमैनी ने राष्ट्रीय छात्र दिवस और वैश्विक अहंकार के विरूद्ध लड़ाई के राष्ट्रीय दिवस से पहले देश भर के छात्रों के साथ एक बैठक की है। इस दौरान खुमैनी की ज्यादातर बातचीत गाजा पट्टी में चल रही जंग के इर्द गिर्द केंद्रित रही।
उन्होंने कहा, जिस तरह का जुल्म गाजा पट्टी में इजरायली सेना कर रही है, वह भयानक है। तमाम अत्याचारों के बावजूद फलस्तीन के लोग जिस दृढ़ता और प्रतिरोध को दिखा रहे हैं, वह कमाल का है। गाजा में अत्याचार रुके, इसके लिए मुस्लिम मुल्कों का एकजुटता दिखाना जरूरी है। मुस्लिम देशों को इस बात पर जोर देना चाहिए। वह यह है कि गाजा में इजरायल के अपराधों को तत्काल बंद किया जाए। गाजा पर बमबारी रोकने के लिए उनको इजरायल सरकार को तेल और दूसरी चीजों का निर्यात बंद कर देना चाहिए।
--Advertisement--