नई दिल्ली॥ कोविड-19 महामारी के दौरान देशवासी जहां कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं। वही उनकी मुसीबतों को कम करने के लिए राज्य सरकारें भिन्न-भिन्न कोशिशें कर रही हैं। इसी बीच अब त्रिवेन्द्र सरकार ने एक बड़ी घोषणा की है। त्रिवेन्द्र सरकार ने किसानों व व्यावसायिक श्रेणी के लोगों को Electricity Bill में राहत देने की बड़ी घोषणा की है। इससे 2.91 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।

कोविड-19 महामारी के दौरान किसानों और व्यवसायिक उद्यमियों को सबसे अधिक हानि हो रही है। क्योंकि उनका कामकाज ठप है। इसलिए ऐसे वर्ग को राहत देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने उन्हें राहत देने की घोषणा की है। भिन्न-भिन्न श्रेणी में फिक्सड चार्ज व विलंब अधिभार से छूट देने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य कैबिनेट ने मंजूरी भी दे दी है। ऐसा करने से सरकार पर 17.64 करोड़ रुपये के वित्तीय भार का बोझ बढ़ेगा।
आपको बता दें कि त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में बिजली बिल में छूट दिए जाने सहित कुछ अन्य अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया। शासकीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि पर्यटन गतिविधियां बंद होने से 25 हजार से अधिक होटल, रेस्टोरेंट व ढाबा संचालकों को Electricity Bill भरने में परेशानियां आ रही थीं। इनके अप्रैल से जून तक के बिलों के फिक्सड चार्ज में पूरी तरह छूट देने का फैसला लिया।
_614816177_100x75.png)

_183382043_100x75.png)
_1812261395_100x75.png)
_917955030_100x75.png)