खाने की तलाश में भटक रहा था हाथी, इंसानों की इस चाल फंसकर हुई मौत

img

नई दिल्ली॥ थाईलैंड देश से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर भोजन की खोज में भटक रहे एक हाथी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने अपने आम के फार्म को जानवरों से बचाने के लिए चारों ओर बिजली के तार लगाए थे। जिसके पास यह हाथी 5 जून को मृत पाया गया। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि इस हाथी की मौत करंट लगने की वजह से हुई है।

ELEPHANT DIED AFTER ELECTRIC SHOCK IN THAILAND

थाईलैंड की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वन विभाग के अफसरों का कहना कि यह हाथी भूखा था और भोजन की तलाश में यहां आ गया था। जिसकी करण्ट लगने के कारण मौत हो गई है। शनिवार को पार्क रेंजर्स ने हाथी को देखा तो वन विभाग के लोगों को सूचित किया। जांच में पाया गया कि उसकी बॉडी पर जलने के चिन्ह थे। जिसके बाद फार्म के मालिक ने भी ये स्वीकार किया कि उन्होंने बिजली के तार लगाकर करंट छोड़ा था। किन्तु हाथी यहां कैसे आया और उसे करंट कब लगा, इसकी सूचना उसे नहीं है।

पढि़ए- चीन ने कहा- ये काम करना हिंदुस्तानियों की बस की बात नहीं, आदत पड़ चुकी है…

हाथी के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है। जिसके बाद उसकी मौत का असली वजह सामने आएगी। खेतों में काम करने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर जंगली जानवर बहुत नुकसान करते हैं। जिसके चलते यह बिजली के तार लगाए रखते हैं। आपको बता दें कि देश में एक गर्भवती हाथिनी की मौत से कोहराम मचा हुआ है।

Related News