संघर्ष विराम खत्म होने के बाद इजरायल ने और भी मजबूती के साथ हमास पर अटैक शुरू किया है। यहूदी फौज के कमांडर के मुताबिक मंगलवार को गाजा में सबसे घातक हमला किया गया। गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू होने के बाद सबसे तेज अटैक किया गया है।
उन्होंने कहा, हम अब जबालिया, शेजाइया और खान युनिस के भीतर आ चुके हैं। इजरायली फौज ने बताया है कि पूरी गाजा पट्टी में हमास के दहशतगर्दों ने ठिकाने बना रखे हैं। ऐसे में उत्तरी हिस्से के बाद सेना दक्षिणी हिस्से की तरफ कूच करेगी।
यहूदी फौज ने बताया कि खान युनिस में हमास के दहशतगर्दों के विरूद्ध तगड़ी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि खान युनिस गाजा सिटी का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यूएन ने भी कहा है कि गाजा में अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं बची है। अभी गाजा की स्थिति और भी खराब होने वाली हैं।
हमास की रणनीति से इजराइल चिंतित
हमास के अड्डो से मिलने वाली डिजिटल डिवाइस और कागजात से पता चला है कि वे आतंकी हमला का प्लान काफी वक्त से बना रहे थे। मारे गए दहशतगर्दों के पास से बरामद मोबाइल फोन, कंप्यूटर, डीपीएस डिवाइस, कैमरा और कॉपी से पूरा प्लान सामने आ गया है। किबुज में किए गए हमले की साजिश वर्षों से चल रही थी।
रिपोर्ट के मुताबिक हमास के दहशतगर्दों का प्लान हैरान करने वाला है। कम्प्यूटरों से डीटेल प्लान के बारे में पता चला है। एक लड़ाके के शव के पास से सैटलाइट तस्वीरें मिली हैं जिनमें उन जगहों के बारे में भी बताया गया था जहां अटैक किया जाना था।
दहशतगर्दों को लोगों को मारने और बंधक बनाने की पूरी ट्रेनिंग दी गई थी। वहीं इजरायली फौज को पता चला है कि पूरी गाजा पट्टी में सुरंगों का जाल है। यहां पर असीमित बंधकों को रखा जा सकता है।
--Advertisement--