Elon Musk नहीं होंगे ट्विटर बोर्ड में शामिल, पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर बताई वजह

img

वाशिंगटन। अरबपति कारोबारी एलन मस्क (अब ट्विटर के निदेशक मंडल में शामिल नहीं होंगे। इस बात की जानकारी सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर दी। बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह ही टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर इंक में 9.2 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी.

Elon Musk

पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा है कि मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया है, हालांकि यह अभी तक साफ नहीं है कि एलन मस्क ने ट्विटर के बोर्ड में शामिल होने से इनकार क्यों किया है। पराग ने कहा कि हम अपने शेयरधारकों के सुझाव को हमेशा महत्व देते हैं और चाहे वे हमारे बोर्ड में हों या नहीं। एलन हमारे सबसे बड़े शेयरधारक हैं और हम उनके सुझावों को हमेशा महत्व देंगे।

वहीँ इसके साथ ही पराग अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड में एलन मस्क (Elon Musk) की नियुक्ति आधिकारिक तौर पर 9 अप्रैल से से प्रभावी होनी थी, लेकिन एलन ने उसी सुबह कहा कि वह अब बोर्ड में शामिल नहीं होंगे। हम यह भी मानते थे कि एलन को कंपनी के एक सहायक के रूप में रखा गया था, जहां उन्हें सभी बोर्ड के सदस्यों की तरह, कंपनी और हमारे सभी शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में कार्य करना था।

Related News