कभी जहर खाकर मरना चाहता था टीम इंडिया का ये गेंदबाज़, ऐसे बदल गया करियर

img

नई दिल्ली॥ टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा है कि KKR में शुरुआती दिनों में कप्तान गौतम गम्भीर और गेंदबाजी कोच वसीम अकरम का उनके करियर में अहम योगदान रहा है। गौतम गम्भीर की कप्तानी में ही कोलकाता ने 2012 और 2014 नें आईपीएल का खिताब जीता था।kuldeep and bumrah

कुलदीप ने बताया कि गम्भीर और वसीम अकरम ने उन्हें टीम में चुने जाने को लेकर आश्वसन दिया था जबकि अकरम ने उन्हें मैच के लिए मानसिक तौर पर तैयारी करने में सहायता की थी। कुलदीप ने कहा कि KKR में शुरुआती दिनों में गौती भाई का मुझ पर काफी प्रभाव रहा था। वह हमेशा मुझसे बहुत बात करते थे। केवल KKR में ही नहीं बल्कि टीम से जाने के बाद भी वो मुझसे बात करते थे।

चाइनामैन गेंदबाज यादव का सफर इतना आसान नहीं रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि अंडर-15 में सेलेक्शन के वक्त चाइनामैन गेंद नहीं डालने के कारण उन्हें नहीं चुना गया था, जिसके बाद वह तनाव में चले गए थे। इस बात से वे इतनी दुखी हो गए थे कि उन्होंने आत्महत्या करने तक का फैसला कर लिया था।

पढि़ए-रोहित शर्मा ने लिए 5 बेस्ट इंडियन बल्लेबाजों के नाम, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

चाइनामैन गेंदबाज यादव ने कहा था कि अंडर-15 टीम में सलेक्शन के लिए उन्होंने मेहनत की थी। इसके बाद भी सलेक्शन नहीं होने पर निराश हो गए थे। उन्होंने मन बना लिया था कि वे अब क्रिकेट को छोड़ देंगे। हालांकि उनके पिता ने उनका मनोबल बढ़ाया और वे आज यहां तक पहुंचे हैं।

Related News